01572-254382, 253382
  skscollegeskr@gmail.com

Principal's Desk

HomePrincipal's Desk

प्राचार्य की कलम से

प्रिय नवागन्तुक एवं प्रवेशार्थी छात्राओं,

मैं सीकर के प्रतिष्ठित श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय के नवीन सत्र 2022-2023 में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ वर्तमान में यह महाविद्यालय राजस्थान के सीकर जिले के निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण एवं अनुशासन की दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखता हैं। महाविद्यालय का उद्देश्य उच्च शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान करना हैं। यह महाविद्यालय 45 वर्षों से निरन्तर अपने परम्परागत मूल्यों के साथ आधुनिकता की ओर अग्रसर हो रहा हैं। महाविद्यालय का प्रयास वाणिज्य, कला एवं साहित्य के साथ-साथ विज्ञान की शिक्षा प्रदत्त कर मानवीय संस्कृति एवं मूल्यों का अभिनव निर्माण करना है।

आशा हैं कि आप भी महाविद्यालय में प्रवेश कर एक नवीन एवं सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करेंगी एवं निरन्तर महाविद्यालय अध्ययन के साथ-साथ उपलब्धियों के नये आयाम स्थापित करेंगी।

मेरी यही कामना हैं कि इस गौरवशाली संस्था का अभिन्न अंग बनकर आप भी पाठ्यक्रम अध्ययन के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

आपके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ।

डॉ. सीमा शर्मा प्राचार्य

Click here for Make Your Future

Apply Online Form