पूज्य स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की प्रेरणा, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के परिणाम
स्वरूप श्री कृष्ण सत्संग प्रन्यास (ट्रस्ट) के माध्यम से सन् 1977 में शेखावाटी अंचल
की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना
की गयी।
महाविद्यालय का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री भैरोसिंह शेखावत ने 5 जुलाई 1977
को अपने कर कमलों से किया। 36 छात्राओं से शुरू हुआ यह महाविद्यालय श्री कृष्ण सत्संग
प्रन्यास (ट्रस्ट) के सक्रिय मार्गदर्शन में विकास के नवीन सौपान तय कर रहा हैं। 45
वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ यह महाविद्यालय समय के साथ-साथ आगे बढ़ता हुआ स्नातकोत्तर
महिला महाविद्यालय का रूप ले चुका है।
शिक्षण और सर्वांगीण व्यक्तितत्व के विकास की भी सुविधायें महाविद्यालय में उपलब्ध
है। यूजीसी द्वारा NAAC टीम ने महाविद्यालय को B ग्रेड प्रदान किया हैं। महाविद्यालय
मे सभी आधारभूत सुविधाएं है जो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप
है।
पुस्तकालय महाविद्यालय का समृद्ध पुस्तकालय लगभग 13000 पुस्तकों के अलावा बड़ी संख्या
में संदर्भ ग्रंथ एवं राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं व समाचार पत्रों के साथ छात्राओं की
ज्ञान पिपासा को शांत करने में पूर्णतया सक्षम है।
* कम्प्यूटरलैब: महाविद्यालय में पूर्णतया वातानुकूलित अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर तथा वाईफाई
युक्त कम्प्यूटरलैब एवं स्मार्टक्लास की व्यवस्था है।
* प्रयोगशाला : महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी
विज्ञान, गणित, भूगोल एवं गृह विज्ञान की अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालायें
है।
* स्पोकनइंगलिश एवं व्यक्तित्व विकास : महाविद्यालय में छात्राओं के लिए स्पोकन इंगलिश
तथा व्यक्तित्व विकास (Personality Development) की निःशुल्क कक्षाएँ आयोजित की जाती
हैं।
* खेलमैदान : महाविद्यालय में बास्केटबाल, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन हेतु खेल मैदान है।
* NSS इकाई महाविद्यालय में NSS की एक इकाई कार्यरत है जिसमें वर्ष पर्यन्त स्वयं सेविकाओं
के व्यक्तित्व विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
* उपलब्धियाँ :
1. सत्र 2021-2022 में छात्रा द्रोपदी वर्मा ने बी.एस.सी. पार्ट द्वितीय में 91 प्रतिशत
अंक प्राप्त किये।
2. कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत महाविद्यालय की पांच छात्राओं को स्कूटी
प्राप्त हुई---
1. अकिता शर्मा पुत्री शैलेन्द्र शर्मा
2. रिंकी शर्मा पुत्री जीवणराम
3. भागोतीपुत्री पूसाराम
4. ललिता पुत्री महेशकुमार
5. रूमानो बानो पुत्री मोहम्मद फारूक जादू
महाविद्यालय में शेखावाटी सांस्कृतिक अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता, अखिल राजस्थान
वाद विवाद प्रतियोगिता, अर्न्तविश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी प्रतिवर्ष
होता है। महाविद्यालय में छात्राओं के लिए ड्रेसकोड, नियमित प्रार्थना एवं नैतिक शिक्षा
का कालांश अनिवार्य है।
महाविद्यालय का सम्पूर्ण परिसर सुरक्षित एवं सीसीटीवी कैमरे युक्त है।
उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए छात्राओं को नवीन सत्र में प्रवेशार्थ महाविद्यालय परिवार
आमंत्रित करता है।